PATNA KOLKATA EXPRESSWAY | VARANASI PATNA NEW HIGHWAY | Bihar Mega Development| Bharatmala Pariyojna

PATNA KOLKATA EXPRESSWAY | VARANASI PATNA NEW HIGHWAY | Bihar Mega Development| Bharatmala Pariyojna

Bihar 7 New Highways | Varanasi Buxar Kolkata Expressway | Patna Delhi Corridor Development in Bihar

Today we are going to give you information about 7 new highways to be built in Bihar, which will serve as a lifeline for the road in Bihar.

आज हम आपको बिहार में बनने वाले 7 नवीन हाइवेज़ की जानकारी देने वाले हैं जो बिहार में सड़क मार्ग के लिए संजीवनी का काम करेगा।

एक या दो नहीं अपितु 56000 करोड़ रुपए की लागत से कुल 7 नवीन हाइवेज़ की सौगात बिहार को मिली है।

बिहार में सड़कों का संजाल बिछाकर आम यातायात को बेहतर बनाने की प्रयासों में और गति आ गई है। इन सड़कों का निर्माण होने से पटना से लेकर बनारस अथवा कोलकाता जाना अत्यंत सुगम हो जायेगा। राम जनकी रूट से फटाफट अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन भी कर सकेंगे। इन योजनाओं की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा भी की है।

बता दें की सीएम नीतीश कुमार ने एनएचएआई द्वारा बनाये गये 4 हाइवे के एलाइन्मेंट पर भी सहमति दे दी है। अब इनका निर्माण तीव्रता से हो जायेगा। इन सड़कों के बनने से पटना से बनारस की यात्रा सरल हो जायेगी। तथा समय भी कम लगेगा। भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत पटना से कोलकाता तक सीधी कनेक्टिविटी के लिये पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे के निर्माण की अनुशंसा भी की गई है।

यही नहीं मोकामा से मनोहरपुर होते लखीसराय के दक्षिण से मुंगेर तक ग्रीन फील्ड नवीन 4 लेन सड़क के एलाइन्मेंट को भी स्वीकृति मिल गई है।

इसके अतिरिक्त अयोध्या से सिवान के रास्ते मशरख होते हुये राम जानकी पथ का निर्माण किया जा रहा है। मशरख से मुजफ्फरपुर तक नवीन फोर लेन पथ के निर्माण की अनुशंसा की गई है। इसमें गंडक नदी पर तरैया के समीप नवीन पुल का निर्माण प्रस्तावित है। इसके बन जाने से उत्तर बिहार के मध्यवर्ती भागों में आवागमन में व्यापक सुविधा होगी।

यही नहीं बक्सर से पटना और मोकामा-मुंगेर होते हुये भागलपुर-मिर्जा चौकी तक 4 लेन सड़क हो बनेगी।

बरौनी-बछवाड़ा-दलसिंहसराय-मुसरी घरारी के रास्ते मुजफ्फरपुर तक वर्तमान सड़क भी 4 लेन का बनेगा। लखनऊ से हैदरिया तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से बक्सर को जोड़ने के लिये 17 किलोमीटर लंबी 4 लेन सड़क बनेगी। इससे पटना से दिल्ली तक जाना भी सरल होगा। पटना से बक्सर के रास्ते वाराणसी तक नये एलाइन्मेंट पर एक्सप्रेस-वे को भी स्वीकृति मिल गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क निर्माण के प्रजेंटेशन के पश्चात नई सड़कों के निर्माण से जुड़े प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी है। उन्होंने राज्य में सड़क के आधारभूत संरचना को शीघ्रता से सुदृढ करने पर भी बल दिया है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की नवीनतम विस्तृत जानकारी हमने अपनी पिछली वीडियो में दी है।

राज्य सरकार ने राज्य में यातायात को और तीव्र गति प्रदान करने के उद्देश्य से भारतमाला-II में नई सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव को सम्मिलित करने के लिये भारत सरकार को एक निवेदन भेजने का निर्णय लिया है। जिसमें हैं :-
1. मुजफ्फरपुर-बाईपास को ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में 1.6 किलोमीटर लंबे रास्ते से जोड़ा जायेगा।
2. मुजफ्फरपुर शहर में प्रवेश करने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्ग मुजफ्फरपुर रिंग रोड के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ सकेंगे।
3. मुजफ्फरपुर रिंग रोड की कुल लंबाई करीब 40 किलोमीटर होगी। इसके बनने से मुजफ्फरपुर शहर में जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जायेगी।

बता दें की बक्सर-चाउसा-वाराणसी से वाराणसी होते हुये पटना से बक्सर तक नई फोर-लेन सड़क के संरेखण पर सहमति बनी है। इस संरेखण का 29 किमी भाग बिहार राज्य में और 62 किमी भाग उत्तर प्रदेश में पड़ता है। इसके बनने से पटना से वाराणसी की दूरी केवल 225 किमी होगी, जो कि वर्तमान पटना-मोहनियां-वाराणसी मार्ग से लगभग 30 किमी कम होगी।

जानकारी के लिए बता दें की राज्य सरकार द्वारा सड़क नियोजन की सहमति के फलस्वरूप अब इन सभी सड़कों की डीपीआर को अंतिम रूप दिया जायेगा।

इसके अतिरिक्त आपको बता दें की भारत-नेपाल सीमा पर 552 किमी लंबी टू-लेन सड़क वर्तमान समय में बनाई जा रही है उसे भी अब फोरलेन में परिवर्तित का प्रस्वात दिया जायेगा। इसमें लगभग दो-तिहाई धनराशि राज्य सरकार और एक तिहाई केंद्र सरकार द्वारा वहन कर रही है। राज्य सरकार ने इस सड़क को फोर लेन चौड़ा करने का निवेदन किया है। यह राज्य के सात जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज के सीमावर्ती क्षेत्रों के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

Part of the video clips credit to @SMART CITY GUIDE

Varanasi Mega Constructions (Smart City Projects): https://www.youtube.com/playlist?list=PLHXVms27eCy_p1tFSGKxGGLYgyVLHGf2b

*********************************************
IF YOU WANT YOU CAN HELP ME FINANCIALLY TO BOOST MY EFFICIENCY:
UPI:- IndianSRJ@upi
*********************************************
और यदि बिना पैसे के ही सहायता करना चाहें तो वीडियो को लाइक, कमेंट और शेयर अवश्य करें।

चैनल पर नये हो चैनल सबस्क्राइब करें:
https://www.youtube.com/IndianSRJYehBanarasHai

हमारे अन्य सोशल मीडिया के लिंक्स चैनल के डिस्क्रिप्शन में उपलब्ध हैं।

विचार:- जीवन में सदैव आशावादी रहें।
क्योंकि आशा ही जीवन है, और निराशा मृत्यु।।

[ THANKS FOR WATCHING THIS VIDEO ]

Indian SRJ

Tags:-

#GangaExpressway
#megaProjects #fourlaneRoad
#ringroadMuzaffarpur
uttar pradesh development projects
uttar pradesh mega project 2021
#Top10UnderConstructionExpresswaysinIndia
#SmartCityGuide
#ExpresswaysinIndia
#UpcomingExpresswaysinIndia
#PatnaKolkataExpressway
#PurvanchalExpressway
#BiharDevelopment
#VaranasiDevelopment
#Varanasi
#Patna #Munger #RamJankiPath #NewHighwaysinBihar
#BiharMegaDevelopment
#IndianSRJ
#NEWSSRJ

VaranasiNewsVaranasiVaranasiMegaProjects

Post a Comment

0 Comments